Great Britain defeated the Indian women's hockey team 4-3 to win the bronze medal in the India vs Great Britain women's hockey match held on Friday morning. After the defeat, the player of the Indian team could not hide her tears and started crying emotionally. The father of goal keeper Savita Punia, who performed brilliantly in this match, encouraged her and narrated the story of her struggle. He told how Savita did the difficulties, she has reached even today and how other girls also need to learn from Savita.
शुक्रवार की सुबह हुए भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन महिला हॉकी मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन ने भारतीय महिला हॉकी टीम को 4-3 से शिकस्त दे कर ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम कर लिया है। हार के बाद भारतीय टीम की खिलाड़ी अपने आंसू छिपा न सकी और भावुक हो कर रोने लगी। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली गोल कीपर सविता पुनिया के पिता ने उनका हौसला बढ़ाते हुए उनके संघर्ष की कहानी सुनाई है। उन्होंने बताया की कैसे सविता ने मुश्किलों किया वो आज वो यहां तक पोहोची है और कैसे बाकि लड़कियों को भी सविता से सिखने की ज़रूरत है।
#TokyoOlympics2021 #SavitaPunia #IndianHockeyTeam